इमरान खान की पार्टी के कई उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

पीटीआई को झटका… चुनाव लडऩे पर रोक

इस्लामाबाद। एक दर्जन से अधिक मामलों में फंसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने हालौल मियांवली से इमरान खान का चुनाव लडऩे का नामांकन रद्द कर दिया। वहीं उनकी पार्टी के 80 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भी रद्द कर दिए हैं। उधर अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को राहत देते हुए उनके चुनाव लडऩे को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के मामले में फंसे शरीफ के चुनाव लडऩे पर आजीवन प्रतिबंध लगा था। इसके बावजूद आयोग ने चुनाव लडऩे के उनके नामांकन को हरी झंडी दे दी है।

Leave a Comment