15 सेकंड नहीं… 1 घंटा ले लो और बताओ कहां आना है? नवनीत राणा की चुनौती पर बोले ओवैसी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायरब्रांड नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) को चुनौती(Challenge) देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. अब अकबरुद्दीन ओवैसी के बड़े भाई और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर पलटवार किया है और चुनौती दी है कि वह चाहें तो 15 सेकंड के बदले एक घंटा (1 hour) ले लें और बताएं कि वह क्या कर सकती हैं. दरअसल, अकबरदुद्दीन ओवैसी के सालों पुराने बयान पर बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा था, ‘मैं कहती हूं कि सिर्फ 15 सेकेंड (15 Seconds) के लिए पुलिस हटा ली गई तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) तुम कहां से आए और कहां गए इसका पता भी नहीं चलेगा.’ नवनीत राणा ने हैदराबाद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया.

अब असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा को चैंलेज किया है. नवनीत राणा की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को उनसे 15 सेकंड के बजाय एक घंटे का समय लेने और दिखाने के लिए कहा कि वह क्या कर सकती हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ‘मैं कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड दे दीजिए. क्या करेंगे आप? एकलाख जैसा हाल करेंगे या जैसा मुख्तार के साथ किया… हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं. कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं. अगर कोई इसके लिए खुली अपील कर रहा है तो करे. पीएम आपका है, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है. इसे करिए, आपको कौन रोक रहा है? हमें बता दीजिए कि हमें कहां आना है, हम आ जाते हैं.’

दरअसल, हैदराबाद में भाजपा कैंडिडेट माधवी लता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा था, ‘छोटा बोलता है कि 15 मिनट पुलिस को हटा दो हम दिखाएंगे. मैं बोलती हूं कि छोटे तुम 15 मिनट बोल रहे हो, हम बोल रहे हैं कि 15 सेकंड अगर पुलिस हटी तो छोटे तुम कहां से आए और कहां गए पता भी नहीं चलेगा.’ नवनीत राणा ने अपने इस बयान का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दोनों ओवैसी भाइयों को भी टैग किया है. बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने साल 2013 में बयान दिया था और कहा था कि यदि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लिया जाए तो हम बता देंगे.

Leave a Comment