उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (Uttar Pradesh civic elections) के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के दो दिन बाद योगी सरकार (yogi government) ने अधिसूचना जारी करने के साथ आरक्षित सीटों (reserved seats) का भी ब्योरा दिया है. अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, महिलाओं के लिए अरक्षित सीटों की घोषणा कर दी गई है. सरकार ने 199 नगर पालिका परिषद सीटों के लिए आरक्षण की लिस्ट तैयार की है.

बता दें कि यूपी निकाय चुनाव को लेकर लंबे समय से तैयारियां चल रही थीं. ओबीसी आरक्षण पर कोई फैसला नहीं होने के कारण अधिसूचना जारी करने में देरी हो रही थी. दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को हरी झंडी दिखाते हुए निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया था.

Leave a Comment