अब नागरिक घर बैठे विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं हरियाणा में : मुख्यमंत्री मनोहर लाल


चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि हरियाणा में (In Haryana) अब नागरिक (Now Citizens) घर बैठे (Sitting at Home) विभिन्न सरकारी सेवाओं (Various Government Services) का लाभ उठा रहे हैं (Are Availing) । व्यवस्था परिवर्तन के फलस्वरूप यह संभव हुआ है ।

वर्तमान राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने और सर्विस डिलीवरी को सरल व सुगम करने के लिए ऐसा सिस्टम बनाया है, जिसमें पारदर्शिता, सरलता व ईमानदारी है, जिस तक हर व्यक्ति की सीधी पहुंच है। पिछले 9 वर्षों से चलाए जा रहे इस अभियान के अब सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। अब सरकार और नागरिक के बीच कोई बिचौलिया नहीं है। आज व्यवस्था परिवर्तन के फलस्वरूप नागरिक घर बैठे विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री यहां सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सेवाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि आज भ्रष्टाचार विरोधी दिवस है, भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है, इसे रोकने के लिए अनेक उपाय प्रशासन के स्तर पर किए जाते रहे हैं। भ्रष्टाचार को तभी रोका जा सकता है, जब पूरा समाज इसके खिलाफ उठ खड़ा हो।
उन्होंने कहा कि आज के संवाद में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सेवा पाने में कोई दिक्कत हुई हो तो मुझे बताएं। इससे पता चलेगा कि सिस्टम में सुधार हुआ है अथवा अभी भी कोई कमी बची है। इस दौरान गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डा. साकेत कुमार मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन लाभार्थियों के साथ भी संवाद हुआ है। जिन्होंने पिछले दिनों अपनी जमीन, मकान व अन्य संपत्ति की रजिस्ट्री करवाई है। मुझे विश्वास है कि आपको रजिस्ट्री करवाने में कोई परेशानी नहीं आई होगी। हमने नागरिकों के समय की बचत के लिए ई-पंजीकरण प्रणाली शुरू की। अब रजिस्ट्री के लिए कोई भी व्यक्ति पहले ही अपॉइंटमेंट ले सकता है और उस जिले की किसी भी तहसील में रजिस्ट्री करवा सकता है।

मनोहर लाल ने कहा कि जब हमने प्रॉपर्टी आईडी बनाना शुरू किया तो लोगों को कुछ परेशानी हुई थी। विपक्षी पार्टियों ने तो इसे मुद्दा बना दिया था। हालांकि, जब हम कोई नया काम शुरू करते हैं तो शुरुआत में ऐसी दिक्कतें आती हैं। हमने विशेष कैंप लगाकर लोगों की प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने का काम किया। अब विशिष्ट आईडी बन जाने से आपकी संपत्ति पूरी तरह सुरक्षित हो गई है। अब कोई भी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी करके आपकी संपत्ति को अपने नाम नहीं करवा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि लोगों को बिजली के कामर्शियल कनेक्शन के लिए परेशान होना पड़ता था। अब कनेक्शन ऑनलाइन कर दिए हैं। इससे लोगों को राहत मिली है। इसी तरह से विवाह पंजीकरण भी ऑनलाइन किए जाने से लोगों की दिक्कत दूर हुई है। राइट टू सर्विस कमिशन सेवा से भी लोगों को सुविधा मिली है।

Leave a Comment