बनने के पहले ही विस्तार, नए औद्योगिक नगर का क्षेत्रफल बढ़ाया
पहले 1200 हेक्टेयर में 2 चरण में बनाने की योजना थी
इंदौर। प्रदीप मिश्रा, इंदौर और धार जिले की 2 तहसीलों में बनने जा रहे नए औद्योगिक क्षेत्र की योजना में फेरबदल करते हुए पीथमपुर-सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप का आकार बढ़ाते हुए दो-गुना से ज्यादा विस्तार कर दिया है। अब 1200 हेक्टेयर की बजाय लगभग 2186 हेक्टेयर में इंडस्ट्री सिटी का निर्माण किया जायेगा।
एमपीआईडीसी बनाम औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के अधिकारियों के अनुसार पहले यह नई इंडस्ट्रीयल टाउनशिप लगभग 1200 हेक्टेयर में दो चरण में बनना थी, मगर इंदौर में हुई इन्वेस्टर्स समिट के दौरान नए उद्योगों के लिए जमीन की इतनी ज्यादा डिमांड बढ़ी कि पीथमपुर-सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप का विस्तार करना पड़ा। लैंड पुलिंग सिस्टम प्लान एंड पॉलिसी के अंतर्गत यह नया औद्योगिक क्षेत्र 2186 हेक्टेयर में आकार लेगा।
छह सौ हेक्टेयर में सिर्फ रेसिडेंशियल-कमर्शियल
2186 हेक्टेयर में से लगभग 1605 हेक्टेयर में पीथमपुर-सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप बनाई जायेगी, जिसमें 900 हेक्टेयर में उद्योगों के लिए मेगा साइज से लेकर बड़े और मध्यम आकार के भूखंड व प्लाट होंगे। इसके अलावा 600 हेक्टेयर रेसिडेंशियल और कमर्शियल सेक्टर के लिए सुरक्षित रहेगा। बाकी खाली जमीन पर पर्यावरण व हरियाली के संतुलन को बरकरार रखने के लिए मिनी सिटी फारेस्ट बनाया जायेगा।
अब 44 गांवों में से अभी सिर्फ 12 गांव की जमीनें
अधिकारियों के अनुसार पीथमपुर-सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप के लिए लैंड पुलिंग पॉलिसी के आधार पर 44 गांवों के किसानों की जमीनें ली जा रही हैं। अभी 2186 हेक्टेयर में जहां यह नया औद्योगिक क्षेत्र बनाया जा रहा है, उसमें सिर्फ 12 गांवों के किसानों की जमीनें ही आ रही हैं। इसके पहले जो 1200 हेक्टेयर का जो इंडस्ट्रियल टाऊनशिप का प्रोजेक्ट था, उसमें 44 गांव की जमीनें लैंड पुलिंग सिस्टम पॉलिसी के के जरिए अधिग्रहित की जा रही थी।
नए औद्योगिक क्षेत्र में यह 12 गांव शामिल
मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के अधिकारियों के अनुसार इस नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए जिन किसानों की जमीनें ली गई हैं, उन्हें नियमानुसार नकद राशि, विकसित भूखंड व अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। इस नए औद्योगिक क्षेत्र में फिलहाल बेटमा खास, बेटमा खुर्द, सलमपुर, रणमल बिल्लोद, काली बिल्लोद, तारपुरा, किशनपुरा, अम्बापुरा, शंकरपुर, बलीपुरा इन 12 गांवों की जमीनें की शामिल हैं।
भोपाल का ग्रुप बनाएगा
पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रीयल टाउनशिप का काम इसी माह जून से शुरू कर दिया गया है। इसे बनाने की जिम्मेदारी भोपाल के बंसल गु्रप को मिली है। अनुबंध के अनुसार इस ग्रुप को यह नया औद्योगिक क्षेत्र 2025 जून तक यानी 24 महीने में बनाकर देना होगा। ये इंडस्ट्रियल टाऊनशिप इन्दौर और धार जिले की दो तहसीलों में बनाई जा रही है।
पीथमपुर – सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रीयल टाउनशिप का क्षेत्रफल बढ़ा दिया गया है। अब इंडस्ट्रीयल टाउनशिप का निर्माण 2186 हेक्टेयर में शुरू किया जा रहा है। अगले 24 महीने में यह नया औद्योगिक क्षेत्र बनकर तैयार हो जायेगा। इसी महीने से इसका काम शुरू कर दिया गया है
-एनएस राजपूत कार्यपालन यंत्री एमपीआईडीसी इंदौर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved