शातिर अपराधी पर अधिकारी मेहरबान

  • नाप जोख पक्के का, तोड़ दिया कच्चा मकान
  • अधारताल में हुई कार्यवाही को लेकर उठ रहे सवाल

जबलपुर। माफिया परिवार को जैसे ही पता चला कि प्रशासन उसके अवैध रूप से शासकीय जमीन पर कब्जा को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है। तो उसने बड़ी ही चालाकी से अपने बगल की कब्जा की हुई जमीन पर बने कच्चे मकान को अपने नाम करवाया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर कच्चे मकान को छुड़वा कर अपना मकान बचा लिया गया। हम बात कर रहे हैं अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत कल भूमाफिया कार्रवाई के दौरान आदतन अपराधी अन्नू कनौजिया के द्वारा कब्जा की गई शासकीय भूमि को मुक्त कराने की कार्रवाई की। जिस कार्रवाई को कर प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रहा है, उसकी हकीकत यही है कि अपराधी ने बड़ी चालाकी से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर शासकीय जमीन पर निर्मित अपने आलीशान मकान को भूमाफिया कार्रवाई से बचा लिया गया।वही बगल में स्थित दूसरे कच्चे मकान पर अपना कब्जा दर्शा कर उसे तुड़वा दिया गया।

दादी के नाम पर था मकान
जेल में बंद भू-माफिया और शातिर अपराधी अन्नू कनौजिया के शातिरपन को इस बात से समझा जा सकता है, जैसे भी भूमाफिया कार्रवाई की भनक शातिर अपराधी और उसके परिवार को लगी तो उनके द्वारा बगल में स्थित अपनी दादी की जमीन को अन्नू कनौजिया के परिवार द्वारा अन्नू कनौजिया के नाम करवा लिया गया और जब प्रशासनिक अमला उसे तोडऩे आया तो सांठगांठ कर चुके अधिकारियों ने उस कब्जे को ढहवा दिया। जिस कच्चा मकान को ढहाया वहीं बगल में स्थित शातिर अपराधी का शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया आलीशान मकान बचा लिया गया।

थाना प्रभारी की भी की अनसुनी
मौके पर मौजूद थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि बगल में स्थित पक्का मकान भी अन्नू कनौजिया द्वारा अवैध रूप से शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। लेकिन पहले से ही अपना मुंह भर चुके अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जबकि थाना प्रभारी बार-बार अधिकारियों से बगल में स्थित अवैध कब्जे की जानकारी देते रहे लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी।

तोड़ा सिर्फ कच्चा मकान
जानकार बताते हैं कि भू-माफिया कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारियों द्वारा भू माफिया और आदतन अपराधी अन्नू कनौजिया के पक्के मकान का नाप जोक किया गया था, लेकिन अपराधी परिवार के द्वारा अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बगल में स्थित अपना अन्य कब्जा दर्शाया गया और अवैध कब्जे की बलि चढ़ा दी गई।

कौन है शातिर अपराधी परिवार
आपको बता दें कि शातिर अपराधी अन्नू कनौजिया और उसका परिवार शातिर अपराधियों की श्रेणी में आता है। पिता के ऊपर जहां हत्या सहित अन्य गंभीर अपराध दर्ज है। वही अन्नू की मां के ऊपर भी बलवा अपराध दर्ज है। वहीं अन्नू कनौजिया के छोटे भाई के ऊपर भी हत्या का प्रयास अवैध शस्त्र बेचने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। वर्तमान में अन्नू कनौजिया व उसका भाई लव जिहाद की पीडि़ता को समझौता करने धमकाने के मामले में जेल में बंद हैं।

Leave a Comment