Omircon: महाराष्ट्र में भी लगा नाइट कर्फ्यू, आज रात्रिकाल से लागू होगी नई गाइडलाइन

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रॉन (Omicron) के 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं,बढ़ते हुए केसों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। इसके साथ ही सरकार ने कोरोना (corona) को लेकर नई गाइडलाइन (New Guidelines) भी जारी कर दी है।

क्या रहेगा बंद क्या रहेगा खुला 
क्रिसमस और न्यू ईयर (Christmas, New Year) को देखते हुए महाराष्ट्र (Maharashtra) में किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगा दी गई है। यहां नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के दौरान 5 से ज्यादा लोग भी इकट्ठे नहीं हो पाएगा। शादियों में बंद हॉल में 100 लोगों की इजाजत होगी. जबकि खुली जगहों पर कुल क्षमता का 25% या 250 लोग इकट्ठा हो पाएंगे। शादियों में बंद हॉल में 100 लोगों की इजाजत होगी, जबकि खुली जगहों पर कुल क्षमता का 25% या 250 लोग इकट्ठा होने की अनुमति रहेगी।वही राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों (Political, Religious Events) पर भी लागू होगा। स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान क्षमता के सिर्फ 25% लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी, इसके अला वा होटल, रेस्टोरेंट, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल (Hotel, Restaurant, Gym, Spa, Cinema Hall) में कुल क्षमता के 50% लोग बैठ सकेगे।

बता दे कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 20 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में 11 केस, पुणे में 6 , सतारा में 2, अहमदनगर में 1 केस मिला है। अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 108 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले हरियाणा में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। हरियाणा से पहले मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश ये कदम उठा चुके हैं। इसके अलावा गुजरात के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

Leave a Comment