पहले ही दिन चेतावनी के साथ कमियों को किया उजागर

  • शुद्ध जल के लिए नवनियुक्त सभापति का पहला प्रभावी कदम

नागदा। नगरपालिका पीआईसी गठन के बाद जल कार्य एवं सीवरेज विभाग के सभापति प्रकाश जैन ने एक्शन मोड में आते हुए शनिवार को फिल्टर प्लांट पर पहुँच कर इंजीनियर शाहिद मिजऱ्ा एवं कर्मचारियों से पूरी प्रक्रिया को समझते हुए कमियों को दूर करने की चेतावनी दी। इस दौरान स्टाक रजिस्टर तथा आवक जावक को मेंटेन नहीं करने को लेकर जवाबदेही तय करने के निर्देश भी दिए। ग्रसिम क्षेत्र में उनके फिल्टर प्लांट से जिस तरह साफ पानी घरों तक पहुँचता है। उसी तरह नपा को भी शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाय करना है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात सभापति ने की। भार्गव कॉलोनी के समीप बनी पेयजल टंकी को दुरुस्त करने को लेकर भी कवायद शुरू कर दी गई है।


विभाग के सभापति प्रकाश जैन ने इस संबंध में शनिवार को इंजीनियरों व संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है। चर्चा के दौरान इस बात पर ज्यादा जोर दिया गया कि टंकी रिपेयरिंग के दौरान भी किसी न किसी माध्यम से टंकी से जुड़े वार्डों में पानी की सप्लाय जारी रहे। इसे लेकर प्रभारी जैन ने अफसरों को प्लानिंग समझाकर एक-दो दिन में ऑन पेपर योजना मांगी है। उन्होंने मंगलवार तक टंकी रिपेयरिंग का काम शुरू करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। चुनाव से पहले मटमैले पानी के मुद्दे और लिकेज हो रही टंकी का मामला कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने उठाते हुए टंकी के चारों फ्लश पाइप खराब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। नगर सरकार के गठन और पीआईसी गठन के बाद जल कार्य व सीवरेज विभाग के प्रभारी जैन ने इसे लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Leave a Comment