मार्केट में जल्‍द दस्‍तक देगा OnePlus का पहला फोल्डेबल फोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्ली (New Delhi) । वनप्लस फोल्डेबल फोन (OnePlus Foldable Phone) जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Samsung, Xiaomi जैसे ब्रैंड्स के फोल्डेबल फोन पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं। Tecno ने भी हाल ही में अपना फोल्डेबल फोन पेश किया है। Google की ओर से Pixel Fold भी 10 मई को लॉन्च किया जाने वाला है। फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट अब धीरे धीरे बड़ी हो रही है और अब OnePlus का नाम भी इसमें जुड़ने वाला है। एक लेटेस्ट अपडेट में पता चलता है कि वनप्लस का फोल्डेबल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।

अगर आप OnePlus Foldable स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। कंपनी अगस्त में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर सकती है। टिप्स्टर मैक्स जेम्बोर ने यह खुलासा किया है। इतना ही नहीं, टिप्स्टर ने इसके लिए एक फोटो भी शेयर की है जो कि टीजर इमेज जैसी दिख रही है। कंपनी की ओर से अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, और न ही कंफर्म डेट बताई गई है कि फोल्डेबल फोन किस तारीख को लॉन्च होगा। लेकिन MWC 2023 में वनप्लस इस बात का संकेत दे चुकी है कि इस साल के भीतर वह अपना फोल्डेबल स्क्रीन फोन पेश कर सकती है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 भी इसी अवधि के दौरान लॉन्च किए जाने की संभावना है। वहीं, वनप्लस फोल्डेबल फोन कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन होगा, जिसके बारे में ब्रैंड की ओर से इशारा दिया गया था कि यह एक फ्लैगशिप फोन होगा। यूजर एक्सपीरियंस इसमें फास्ट और स्मूद मिलने वाला है, जैसा कि अन्य वनप्लस स्मार्टफोन्स में कंपनी देने का दावा करती आ रही है।

OnePlus के पहले फोल्डेबल फोन के बारे में अभी तक बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। अफवाहें ये भी कह रही हैं कि वनप्लस का ये फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। चूंकि वनप्लस के स्मार्टफोन्स का अपना एक अलग यूजर बेस बताया जाता है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी को

Leave a Comment