अब Online Shopping करना होगा बेहद आसान, Google Search में जल्द मिलेगा Price Filter

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अगर आप कुछ भी खरीदने से पहले उसके प्राइस के बारे में Google पर सर्च करते हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी। क्योंकि जल्द गूगल सर्च (google search) बार में ‘Price Filter’ का ऑप्शन लाने वाला है। द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब Google सर्च में प्राइस फ़िल्टर ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है।

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स उनके बजट के अनुसार चीजों को फ़िल्टर कर देख सकेंगे। नए प्राइस फ़िल्टर फीचर की टेस्टिंग चल रही है और इसे अभी सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। कृपया ध्यान दें कि Google ने फीचर की रिलीज़ या लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई डिटेल अभी तक शेयर नहीं की है।

बता दें कि गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने X के जरिये घोषणा की थी कि कंपनी गूगल वन सर्विस के 100 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं, जो जीमेल, ड्राइव और फोटो जैसी फ्री सर्विस के लिए अडिशनल स्टोरेज के साथ-साथ ज्यादा फीचर्स प्रदान करती है। कंपनी का नया AI प्रीमियम प्लान यूजर्स को जेमिनी एआई तक पहुंच प्रदान करता है, और जल्द ही जीमेल और डॉक्स के अंदर जेनरेटिव एआई फीचर्स प्रदान करेगा।

Leave a Comment