Operation Ajay: इजरायल से 197 भारतीयों का तीसरा जत्था पहुंचा दिल्ली

नई दिल्ली (New Delhi)। इजरायल (Israel) में फंसे भारतीयों को वापस (bring back Indians) लाने का मिशन ऑपरेशन अजय (mission Operation Ajay) जारी है। आज 197 भारतीयों (197 Indians) को इस ऑपरेशन (Operation Ajay) के तहत देश वापस लाया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने वीडियो ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी। वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान में सवार यात्री काफी ज्यादा खुश हैं। इस दौरान यह लोग भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार ने गाजा में हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल के शहरों पर किए गए हमलों के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है।

इससे पहले 235 भारतीयों को लेकर आ रहा दूसरा विमान शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर था। इसके बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को कहा कि 235 नागरिकों को लेकर आ रही दूसरी उड़ान राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गई है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यात्रियों की तस्वीरें भी साझा कीं। केरल सरकर के अनुसार, चार्टर्ड विमान एआई 140 में 235 भारतीय थे, जिनमें से 33 केरल के थे।

विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने हवाई अड्डे पर इजरायल से लौटे भारतीयों का स्वागत किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इजरायल से भारतीयों के दूसरे जत्थे का स्वागत किया। यह जानकर खुशी हुई कि उन्होंने भारत सरकार के त्वरित ‘ऑपरेशन विजय’ और सुचारू समन्वय के लिए विदेश मंत्रालय की प्रशंसा की है। इससे पहले तेल अवीव से एअर इंडिया द्वारा संचालित पहली उड़ान 200 से अधिक लोगों को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची थी।

Leave a Comment