CM शिवराज की बुधनी विधानसभा में बेटे कार्तिकेय का विरोध! नाराज मां-बेटी ने रोका काफिला

बुधनी: सिस्टम की खराबी का खामियाजा अनेक पात्र हितग्राही को योजनाओं के लाभ से वंचित रहकर उठाना पड़ रहा है. योजनाओं के लाभ से वंचित ऐसे पात्र हितग्राहियों का गुस्सा अब खुलकर सामने आने लगा है. ऐसा ही एक वाकया एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की विधानसभा क्षेत्र बुधनी (Budhni Assembly Constituency) में देखने को मिला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikeya Singh Chauhan) पिता की बुधनी विधानसभा क्षेत्र में गए थे, इस दौरान उनकी गाड़ियों के काफिले के सामने एक गांव की मां और बेटी आ गई और विरोध जताने लगी.

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे मध्य प्रदेश में सक्रिय हैं, ऐसे में वे अपनी विधानसभा क्षेत्र बुधनी में समय नहीं दे पा रहे हैं. सीएम शिवराज की व्यस्तता की वजह, उनकी कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी सीएम शिवराज सिंह चौहान के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान उठा रहे हैं. कार्तिकेय सिंह चौहान अपने पिता की बुधनी विधानसभा में काफी सक्रिय हैं. हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में कार्तिकेय सिंह चौहान लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार (30 सितंबर) को कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के भैरुंदा के सेमलपानी गांव पहुंचे थे. कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय व अनेक नेता मौजूद थे.

शुक्रवार (30 सितंबर) को कार्तिकेय सिंह चौहान अपने पिता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के भैरुंदा के सेमलपानी गांव पहुंचे थे. गांव में प्रवेश करते ही उनकी गाड़ी के सामने एक महिला और उसकी बेटी आ गईं और उनकी गाड़ियों के काफिले को रोक दिया. मां-बेटी ने कार्तिकेय सिंह चौहान की कार के सामने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला और उसकी बेटी सीएम पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान से एक ही मांग कर रही थीं, कि उनके जर्जर मकान की हालत देख लीजिए.

मां-बेटी की नाराजगी देख मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने महिला और उसकी बेटी को कार्तिकेय सिंह चौहान की कार के सामने से हटाया. बीजेपी नेताओं ने महिला और उसकी बेटी को काफी समझाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने केवल अपने-अपने लोगों को रेवड़ी बांटी है. महिला ने कार्तिकेय के सामने शिवराज सरकार के झूठे विकास की पोल खोल दी है.

Leave a Comment