सेना और सरकार का मनोबल गिराने का काम कर रहा विपक्ष: रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

  • शहर आगमन पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने चर्चा के दौरान विपक्ष पर साधा निशाना

जबलपुर। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का आज शहर आगमन हुआ। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने विभिन्न विषयों पर खुलकर अपनी बेबाक राय रखी। पूछे गए सवाल कि विपक्ष लगातार सेना पर सवाल उठा रहा है तो उनका कहना था कि विपक्ष नादान है और सिर्फ विरोध करना जानता है। विरोध करने के पीछे उद्देश्य केवल सरकार और सेना का मनोबल गिराना ही है। उनका कहना है कि विगत 10 वर्षों में विपक्ष सत्ता में नहीं है, जिसकी खींच उनके बयानों में भी देखी जाती है। उन्होंने मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा दिया है। जबकि हकीकत यह है कि वह मोदी हटाओ बेटे और बेटी को लाओ नारे के सिद्धांत पर चल रहे है। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष हमेशा दुश्मन देशों की भाषा ही बोलता नजर आता है। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या गलवान घाटी मामला जिस मुद्दे पर विपक्ष को सरकार के साथ खड़े होना चाहिए।


वहां पर वह दुश्मन देश के साथ खड़ा नजर आता है और सरकार और सेना पर सवाल खड़े करता है । रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इसमें कहने से जरा भी गुरेज नहीं होगा कि विपक्ष सदैव पाकिस्तान की भाषा में ही बात करता है। वहीं जम्मू-कश्मीर के हालातों पर जब उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जम्मू कश्मीर में खून की नदियां बहती थी, लेकिन भाजपा सरकार जब से आई है तब से वहां की परिस्थितियां पूरी तरह से बदल गई हैं। अब वहां का युवा बंदूक उठाने के बजाय जम्मू कश्मीर के विकास के बारे में सोच रहा है और सरकार ने भी लगातार राज्य का विकास किया है। साथ ही विकासोन्मुखी कार्यों को करके राज्य के विकासात्मक ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन किए हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर विपक्ष सदैव बचकानी बातें ही करता है और विपक्षी द्वारा जो आरोप लगाए जाते हैं वह सभी निराधार और तर्कहीन होते हैं।