हमारा स्वभाव सुख भोगने का आदी हो गया है-साध्वी मीरा दीदी

  • विधायक श्री चौहान ने कथा व्यास साध्वी मीरा दीदी का किया स्वागत

महिदपुर। ग्राम मुंजाखेड़ी स्थित सती माता धर्म स्थल पर चल रही श्रीराम कथा के छठे दिन कथा वाचक राष्ट्रीय संत साध्वी मीरा दीदी ने अपने ओजस्वी वचनों में बताया कि जीवन में सुख भी आता है और दुख भी आता है। सुख का समय लम्बा होने के कारण वह कम लगता है और दुख का समय कम होने पर भी वह लम्बा लगता है, क्योंकि हमारा स्वभाव सुख का भोग करने का हो गया है और दुख हमें अच्छा नहीं लगता है।


कथा में क्षेत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने पहँुचकर कथा व्यास साध्वी मीरा दीदी का शाल-श्रीफल व हार फूल से स्वागत किया। इस अवसर पर समिति द्वारा विधायक का सम्मान किया। विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवनारायण सूर्यवंशी उपस्थित थे। जानकारी अर्जुनसिंह आंजना गोगाखेड़ा ने दी।

Leave a Comment