एक ही एरिना में मिलेगी आउटडोर और इनडोर खेल सुविधाएँ

  • उज्जैन के खिलाडिय़ों को जल्द मिलेगी इनडोर स्टेडियम की सौगात, जुलाई 2024 तक होगा पूरा काम

उज्जैन। उज्जैन में 11.50 करोड़ का इनडोर स्टेडियम जल्द ही बनकर तैयार होगा। जुलाई 2024 तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है। इस सौगात के बाद खिलाडिय़ों को एक ही एरिना में आउटडोर और इनडोर दोनों ही प्रकार की खेल सुविधाएं मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन में सिंथेटिक ट्रैक के बाद अब इनडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। इससे खिलाडिय़ों की सुविधाओं में जबर्दस्त वृद्धि होगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं की मेजबानी में शहर के खिलाडिय़ों की दावेदारी भी मजबूत होगी। इनडोर स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी मप्र पुलिस हाउसिंग के पास है। इनका निर्माण भोपाल की संजना कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। जुलाई 2024 तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है। पुलिस हाउसिंग के एसडीओ वेदांत जादौन ने बताया कि इनडोर स्टेडियम के लिए खेल विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बनने के बाद नानाखेड़ा स्थित एरिना में आउटडोर और इनडोर दोनों ही खेलों की सुविधा खिलाडिय़ों को मिलेगी।

ये होगा खास

  • 2 50 बाय 30 मीटर का होगा इनडोर स्टेडियम
  • 2 ग्राउंड फ्लोर पर तैयार होगा स्पोर्ट्स एरिना
  • 2 35 हजार स्क्वेयर फीट निर्माण पर होगा ग्राउंड फ्लोर
  • 2 जी प्लस वन स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट, जिम हॉल शूटिंग रेंज और मलखंभ कोर्ट भी बनेगा
  • 2 प्लेयर्स लॉबी (कमरे), ऑफिसर लॉबी
  • 2 ग्राउंड फ्लोअर पर होंगे 4 बैडमिंटन कोर्ट
  • 2 फस्र्ट फ्लोर पर होगी 10 हजार स्क्वेयर फीट की दर्शक दीर्घा
  • रात में भी खेलने की होगी सुविधा
  • इस स्टेडियम में रात में खेलने की सुविधा होगी। इसके लिए इसमें बड़ी फ्लड लाइटें लगाई जाएंगी। ये स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए रूम व अन्य सुविधाओं से भी लैस होगा। कुल मिलाकर उज्जैन का ये इनडोर स्टेडियम खिलाडिय़ों के लिए सौगात साबित होगा।

Leave a Comment