अस्पताल परिसर के एक हिस्‍से को गंदगी से बचाने के लिए दीवार पर भगवान शिव की पेंटिंग, मचा बवाल

नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शहडोल जिले के कुशाभाऊ ठाकरे अस्पताल प्रबंधन (hospital management) ने अस्पताल परिसर (premises) के एक हिस्से को गंदगी (shit) से बचाने के लिए दीवार (Wall) पर भगवान शिव (Lord Shiva) की पेंटिंग बना दी. इस पेंटिंग को लेकर बवाल मच गया. साथ ही लोगों ने स्वच्छता के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं के इस तरह उपयोग करने पर नाराजगी जाहिर की.मध्य प्रदेश के शहडोल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कुशाभाऊ ठाकरे अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल परिसर के एक हिस्से को गंदगी से बचाने के लिए दीवार पर भगवान शिव की पेंटिंग बना दी. इसके बाद इस पेंटिंग पर बवाल खड़ा हो गया.

लोगों ने स्वच्छता के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं के इस तरह उपयोग पर नाराजगी जाहिर की. मामले में स्थानीय लोगों ने कई बार जिला अस्पताल प्रबंधन को भगवान शिव की पेंटिंग हटाने के लिए कहा. मगर, अस्पताल प्रबंधन इस पर किसी बात का जवाब नहीं दिया और बात को टालता रहा.

लोगों की लगातार आपत्ति के बाद भी जब अस्पताल प्रबंधन ने भगवान शिव की पेंटिंग को नहीं हटाया, तो स्थानीय युवाओं ने स्वयं ही उसपर सफेद पेंट से पुताई कर दी. वहीं, आसपास के लोगों ने कहा कि देश भर में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां संस्थानों ने अपने परिसर को गंदगी से बचाने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल करते हैं.

दीवारों पर देवी-देवताओं की लगाते हैं टाइल्स

लोगों का ये भी कहना था कि देखा जाता है कि कहीं दीवारों पर देवी देवताओं की टाइल्स लगाते, तो कहीं पेंटिंग बनाने के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसी जगहों को गंदगी से बचाने हिंदू देवी-देवताओं के उपयोग पर कई बार बवाल भी मचता रहा है. वहीं, मामले में अस्पताल प्रबंधन से बात करनी चाही, तो अधिकारी जवाब देने से बचते रहे.

Leave a Comment