इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) के गुलमीर कोट इलाके (Gulmir Kot area) में बम विस्फोट (Bomb blast) में 11 मजदूरों की मौत (11 laborers died) हो गई, जबकि दो अन्य घायल (two others injured) हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान में शनिवार को एक वैन में बम विस्फोट किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल किसी आतंकी संगठन (terrorist organization) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें, कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के बाजौर में एक राजनीतिक रैली में आत्मघाती विस्फोट में 63 लोग मारे गए थे। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
खैबर-पख्तूनख्वा में गोलीबारी में दो आतंकवादियों की मौत
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के खैबर जिले में एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने बताया कि 18-19 अगस्त की रात में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई और सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
कराची में पुलिसकर्मी की मौत
कराची के शराफी गोथ के पास अल्लाहदाद ग्राउंड में अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिसकर्मी की पहचान जाहिद के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, हमलावर बाइक पर आए थे, जिन्होंने पुलिस अधिकारी पर गोली चला दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved