Pakistan Elections: बढ़ती चुनौतियों के बीच इमरान खान बोले- “मैं बातचीत के लिए तैयार हूं”

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनावों (General elections.) को देखते हुए राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। इस बीच, चुनावों से पहले बढ़ती राजनीतिक चुनौतियों के बीच पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) ने कहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं।

फिलहाल, इमरान खान कई मामलों को लेकर रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात कर कहा, ‘मैं एक राजनेता हूं। पिछले 19 महीनों से मैं कह रहा हूं कि मैं बातचीत के लिए तैयार हूं।’

इन चुनौतियों का करना पड़ा सामना
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान, जिन्हें 2022 के अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव में हटा दिया गया था, को आम चुनावों की अगुवाई में लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल मई में खान को जेल हो गई। इसका असर उनके कार्यकर्ताओं पर भी पड़ा। उनकी गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा को देखते हुए उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं को भी जेल में डालना शुरू कर दिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बाद में पार्टी का चुनाव चिह्न भी इस महीने छीन लिया गया और पार्टी- पीटीआई-नाजरियाती- जिसके साथ उसने गठबंधन की मांग की थी, वह भी अपने वादे से पीछे हट गई।

एक कमजोर सरकार को स्वीकार गलती
देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य का हवाला देते हुए खान ने कहा कि नियंत्रित संसद बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘मेरी सबसे बड़ी गलती एक कमजोर सरकार को स्वीकार करना था। एक कमजोर सरकार के बजाय, मुझे फिर से चुनाव कराना चाहिए था। कमजोर गठबंधन सरकार के बजाय विपक्ष में बैठना बेहतर होगा।’

केवल मजबूत सरकार ही…
पीटीआई संस्थापक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि त्रिशंकु संसद या कमजोर सरकार देश के सामने मौजूद आर्थिक समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि सुधार केवल मजबूत सरकार ही कर सकती है।

प्रतिद्वंद्वियों ने शुरू किए देशव्यापी अभियान
मुश्किलों में घिरी पीटीआई को जहां कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने पहले ही देशव्यापी अभियान शुरू कर दिया है और राष्ट्रीय और प्रांतीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए टिकट बांट दिए हैं।

Leave a Comment