पाकिस्तान ने ही दी TTP को पनाह, अब बना मुसीबत! पाक को दहलाने बना रहा प्‍लान

नई दिल्ली (New Delhi)। पाकिस्तान-अफगानिस्तान (Pakistan-Afghanistan) के बीच संबंधों में कड़लवाहट कम होने की वजाय और बढ़ गई है। इस्लामाबाद के सीमा पार आतंकवाद के आरोपों और युद्धग्रस्त देश में टीटीपी (TTP) आतंकवादियों की मौजूदगी का काबुल में तालिबान शासन ने आक्रामक तरीके से जवाब दिया है।

हाल ही में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जुगाड़ रिक्शा के जरिए घास फूस की आड़ में आतंकवादी घटनाओं के लिए लाया जा रहा 200 किलो विस्फोटक बॉर्डर इलाके से बरामद किया है. अफगानिस्तान-पाकिस्तान की उच्च स्तरीय बैठक में बॉर्डर से आतंकवादी और विस्फोटक लाने का मुद्दा जोरशोर से उठा, जिसके बाद यह तय हुआ कि दोनों देश बॉर्डर पर पेट्रोलिंग करेंगे.

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तर्ज पर अब उसके खिलाफ काम कर रहे आतंकवादी पाकिस्तान में विस्फोटक लाने का नया-नया तरीका ढूंढ रहे हैं. ऐसे ही एक तरीके के तहत आतंकवादियों ने एक जुगाड़ रिक्शा बनाया. इसके आगे मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा जोड़ा गया और पीछे घास फूस फल सामग्री आदि लाने के लिए लोहे का एक चौड़ा बक्सा लगाया गया.


बॉर्डर इलाके से 200 किलो विस्फोटक बरामद
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने जब ऐसे ही एक रिक्शे को खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले में रोका तो उस पर मौजूद चालक ने बताया कि वह सब्जी तथा मवेशियों के लिए घास फूस ले जा रहा है. शक के आधार पर सुरक्षा बलों ने जब इस जुगाड़ रिक्शे की तलाशी ली, तो उसमें से 200 किलो विस्फोटक बरामद हुआ. यह विस्फोटक घास फूस के नीचे बड़े कनस्तरों में रखा हुआ था. पूछताछ के दौरान चालक ने कबूल किया कि यह विस्फोटक आतंकवादी गतिविधियों के लिए ले जाया जा रहा था.

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुई बैठक
इस बाबत अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुक्की और पाकिस्तान के विशेष दूत आसिफ अली दुर्रानी के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठक में पाकिस्तान ने यह मुद्दा उठाया. पाकिस्तान ने कहा कि आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को अभी भी अफगानिस्तान के जरिए विस्फोटक हथियार आदि पहुंचाया जा रहा है.

दोनों देश सीमा पर करेंगे पेट्रोलिंग
आतंकवादी संगठन की लगातार हिंसक गतिविधियों के चलते दोनों देशों के संबंध खराब हो रहे हैं और बॉर्डर पर भी समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण दोनों देशों का व्यापार खराब हो रहा है. पाकिस्तान द्वारा इस मुद्दे को बार-बार उठाए जाने के बाद उच्च स्तरीय बैठक में तय हुआ कि दोनों देशों के बॉर्डर पर मौजूद सुरक्षा बल अपनी-अपनी सीमाओं में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे, जिससे किसी भी तरह का विस्फोटक और हथियार एक बॉर्डर से दूसरे बॉर्डर में ना जा सके.

Leave a Comment