Pakistan: आसान नहीं मरियम की राह, PTI ने किया विधानसभा का समानांतर सत्र बुलाने का ऐलान

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) की पार्टी पीटीआई (PTI) ने मुख्यमंत्री, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव करने के लिए समानांतर पंजाब विधानसभा सत्र (Punjab Assembly session) बुलाने की योजना बनाई है। उसने यह दावा किया कि नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री (Newly elected Chief Minister) मरयम नवाज (Maryam Nawaz) चोरी किए गए जनादेश पर सदन में पहुंची हैं। पीटीआई ने दावा किया कि उसके समानांतर सत्र में 250 सदस्य शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि पीएमएल-एन की मरयम नवाज ने इतिहास रचते हुए पंजाब की पहली महिला सीएम बनने का गौरव हासिलकिया है। उन्हें सीएम बनने के लिए 187 सीटों की जरूरत थी, जबकि मरयम को 220 मत मिले। उन्होंने पीटीआई समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के राणा आफताब को हराया जबकि काउंसिल ने कार्यवाही का बहिष्कार किया था, जिसके चलते राणा को कोई वोट नहीं मिला था।

आरक्षित सीट को अधिसूचित करना जरूरी
जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी ने कहा, आरक्षित सीट अधिसूचित किए बिना प्रांतीय एसेम्बली का सत्र नहीं बुलाया जा सकता। एक दिन पहले पंजाब और सिंध की एसेम्बली का सत्र बुलाया गया और मुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई। पार्टी नेता बैरिस्टर गौहर खान ने कहा, पंजाबव सिंध एसेम्बली का सत्र गैर कानूनी ढंग से चलाया गया। यदि नेशनल एसेम्बली सत्र बुलाया जाता है तो वह भी अवैध होगा क्योंकि एसेम्बली को सदन के सभी सदस्यों को अधिसूचित करने के बाद ही बुलाया जाना चाहिए।

इमरान और बुशरा बीबी आरोपी
पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर भ्रष्टाचार मामले में आरोपी बनाया गया है। न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में सुनवाई की और आरोपपत्र पढ़ा। अल कादिर विवि ट्रस्ट के नाम पर सैकड़ों कैनाल भूमि के कथित अधिग्रहण के संबंध में खान, उनकी पत्नी व अन्य के खिलाफ जांच से सरकारी खजाने को 19 करोड़ पाउंड का नुकसान हुआ था। इस पर खान व बुशरा बीबी ने आरोपों से इनकार किया।

Leave a Comment