Panchak June 2023: कल से शुरू होंगे पंचक, भूलकर भी ना करें ये काम

डेस्क: हिन्दू धर्म में किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त या शुभ तिथि देखी जाती है. धार्मिक शास्त्र के अनुसार, हर महीने में पांच दिन का पंचक (Panchak June 2023) होता है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. यह पांच दिन महीने के अशुभ दिन माने जाते हैं.

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिंदू धर्म में जन्म से लेकर मृत्युपर्यंत मुहूर्तों का महत्व माना गया है. सभी माह पांच दिन पंचक रहता है. आषाढ़ माह का पंचक 9 जून की सुबह 9 बजकर 49 मिनट से शुरू हो रहा है. यह पांच दिन तक रहने वाला है. 13 जून को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर पंचक की समाप्ति होगी.

पंचक काल में शुभ काम ना करें

  • पंचक काल में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए.
  • शादी, मुंडन या नामकरण नहीं करने चाहिए.
  • इन दिनों दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए.
  • पंचक के दौरान घर बन रहा हो तो उस पर छत नहीं डालनी चाहिए.
  • ऐसा माना जाता है कि पंचक समय में ये काम करने से नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Leave a Comment