US में टिकटॉक के खिलाफ हजारों अभिभावक ने किया केस, एप से किशोरों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ रहा दुष्प्रभाव

वाशिंगटन (Washington) । अमेरिका (America) में चीन के एप टिकटॉक (tiktok app) के खिलाफ हजारों अभिभावक (Guardian) लामबंद हुए हैं। किशोरों (teenagers) के मानसिक स्वास्थ्य पर एप के दुष्प्रभाव (effects on mental health) को लेकर 5000 से अधिक अभिभावकों ने टिकटॉक पर मुकदमा किया है। एक समय में अपने मनोरंजक सामग्रियों के लिए टिकटॉक अमेरिका में बहुत लोकप्रिय था।

अभिभावक टिकटॉक को डिजिटल युग का तंबाकू से भी खतरनाक नशा बताया है। एप को किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और उसके खिलाफ जांच भी चल रही है। टिकटॉक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शुरुआत वेबसाइट क्लेम्सहीरोडॉटआईओ के नेतृत्व में हुई थी जो अब गति पकड़ रही है। हजारों माता-पिता चीनी स्वामित्व वाली दिग्गज कंपनी के खिलाफ जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।

अमेरिका के कनेक्टिकट प्रांत के हर्टफोर्ड की रहने वाली ब्रिटनी एडवार्ड्स उन माता-पिता में शामिल हैं, जिन्होंने टिकटॉक के खिलाफ मुकदमा किया है। एवडर्ड्स की बेटी (12) को टिकटॉक की लत है। उन्होंने इसके टिकटॉक पोस्ट में कुछ ऐसा देखा, जिससे लगा कि उनकी बेटी खुद को नुकसान पहुंचा सकती है, जिसके बाद उन्हें इस एप के काले पक्ष के बारे में पता चला। एजेंसी

टिकटॉक ने माता-पिता के अधिकार सीमित किए
मुकदमों में दावा किया गया है कि टिकटॉक ने जुलाई 2023 में एक विवादास्पद कदम उठाते हुए एक नियम लागू किया था। इसमें यह प्रावधान था कि कोई भी माता-पिता अपने बच्चे के टिकटॉक पर अकाउंट बनाने के एक साल के बाद प्लेटफॉर्म के खिलाफ किसी तरह का दावा नहीं कर सकते हैं।

परेशान करने वाली सच्चाई पता चली
एमनेस्टी इंटरनेशनल की ओर से टिकटॉक पर सामग्री की तकनीकी जांच में परेशान करने वाली सच्चाई का पता चला है। जांच में पाया गया कि टिकटॉक की सामग्री अनुशंसा प्रणाली कथित तौर पर उपयोगकर्ताओं को हानिकारक रैबिट होल सामग्री तक ले जाती है, जिसमें रोमांटिक या आत्महत्या को प्रोत्साहित करने वाले वीडियो भी शामिल हैं। रैबिट-होल सामग्री वह चीज है जो ऊपर से तो सरल दिखती है, लेकिन बहुत खतरनाक होती है। हाल ही में अमेरिका में 16 साल के एक किशोर ने टिकटॉक पर एक हिंसक वीडियो देखने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Comment