MP के गुना में यात्री बस में लगी आग, कई लोगों के जलने की आशंका, एक की मौत, कई घायल

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले (Guna district of Madhya Pradesh) में यात्रियों से भरी बस में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। इस आग में कई लोगों के जिंदा जलने की आशंका है। बताया जाता है कि यह हादसा दुहाई मंदिर के पास हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक यात्री की मौत की पुष्टि हुई है। आग में कई लोगों के झुलसने की खबर है। आग इतनी भयानक थी कि ज्यादातर लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। बताया जाता है कि बस में 30-40 यात्री सवार थे। कलेक्टर और एसपी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बस गुना से आरोन जा रही थी। बस में आग लगने के बाद लोग खिड़कियों से कूदकर जलते हुए अस्पताल पहुंचे।

Leave a Comment