सेमीकंडक्टर की कमी से नवंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 19 फीसदी घटी: सियाम

नई दिल्ली। सेमीकंडक्टर की कमी (semiconductor shortage) से देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री (Wholesale sales of passenger vehicles) नवंबर महीने में 19 फीसदी घटी है। वाहन उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) (Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM)) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने जारी एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी से वाहन उत्पादन और डीलर भागीदारों को वाहनों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिससे यह गिरावट आई है। सियाम ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री 2,15,626 इकाई थी, जो नवंबर 2020 की 2,64,898 इकाई से 19 फीसदी कम है।

सियाम के मुताबिक दोपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री पिछले महीने 34 फीसदी घटकर 10,50,616 इकाई रह गई है, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 16,00,379 इकाई थी। इसी तरह नवंबर, 2021 में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 22,471 इकाई रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने की 24,071 इकाई से 7 फीसदी कम है।

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने बताया कि दुनियाभर में सेमीकंडक्टर की कमी के कारण उद्योग को प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में उद्योग अपने नुकसान की भरपाई की उम्मीद कर रहा था। नवंबर, 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 7 साल में सबसे कम थी, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 11 साल में सबसे कम और तिपहिया वाहनों की बिक्री 19 साल में सबसे कम थी। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment