मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्वागत के लिए सजा पटना

लालू के 15 फीसदी वोट पर मोहिनी नजर

पटना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की बिहार यात्रा को लेकर पटना में उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। श्रीकृष्ण मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में यादव समाज से जुड़े लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की यात्रा का मकसद बिहार के 15 फीसदी यादव वोटों को साधना है। अब तक इस वोट बैंक पर पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव का बड़ा प्रभाव था। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटों पर भाजपा को विजय मिली थी, लेकिन इस बार जदयू के अलग होने से भाजपा का वोट प्रतिशत घट सकता है। इसी को लेकर जातीय समीकरण साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री यादव बिहार के बाद उत्तरप्रदेश का भी रुख करेंगे। दोनों ही राज्यों में यादव वोटों की भरमार है, जिसे साधने के लिए मुख्यमंत्री का उपयोग किया जाएगा।

Leave a Comment