राऊ में पटवारी ने बम के लिए लगाया दम

  • कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से अपनी ही विधानसभा में ताकत दिखाने की कोशिश

इन्दौर। कल राऊ विधानसभा में हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में जीतू पटवारी ने खूब दम दिखाया और कहा कि यह मत समझना कि लोकसभा चुनाव अक्षय बम नहीं, बल्कि मैं लड़ रहा हंू। इसलिए हमें कांग्रेस को जिताना है। पटवारी ने अपनी ही विधानसभा में ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पिछले विधानसभा चुनाव में जीतू पटवारी अपनी राऊ विधानसभा मधु वर्मा से हार गए थे। इस अप्रत्याशित हार के कुछ दिनों बाद जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया था। अध्यक्ष बनने के बाद उनकी विधानसभा में यह पहला बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन था, जिसमें उन्होंने कांगे्रस प्रत्याशी अक्षय बम के लिए खूब दम लगाया।

सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा से ज्यादा रहे, इसके लिए उन्होंने अपने समर्थकों को कमान सौंप रखी थी, ताकि यह बताया जा सके कि उनका दम अभी भी विधानसभा में बरकरार है। पटवारी ने यह भी कहा कि राऊ विधानसभा मेरा परिवार है और हार हो या जीत यह मेरा परिवार ही रहेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद लाड़ली बहनों के खातो में पैसा आएगा या नहीं आएगा, उसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसमें महिलाओं को अगले 5 साल तक सहायता राशि देने की बात कही है। उन्होंने अक्षय को लेकर कहा कि इसमें सेवा करने की भूख है और परिवार का साथी है। आप समझिए कि यहां से अक्षय नहीं, बल्कि जीतू पटवारी चुनाव लड़ रहा है। जिस तरह से आप लोगों ने मेरे लिए मेहनत की थी, उसी तरह से आपको अक्षय के लिए मेहनत करना है। इस मौके पर िजलाध्यक्ष सदाशिव यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों के मुद्दों को उठाया। सम्मेलन में पूर्व मंत्री सचिन यादव, लोकसभा प्रभारी विपिन वानखेड़े और शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा भी शामिल रहे।

Leave a Comment