Pebble ने लॉन्‍च की अपनी नई स्‍मार्टवाच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Pebble ने अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच का नाम Cosmos Prime रखा है. ये स्मार्टवॉच Bluetooth Calling फीचर के साथ आती है. फोन में 1.91-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा ये वॉच कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स के साथ आती है.

कंपनी ने इसमें रिर्वसिबल मैग्नेटिक स्ट्रैप्स का भी इस्तेमाल किया है. इससे आसानी से इसे पहना जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसकी एवरेज बैटरी लाइफ 5 दिन तक की है. जबकि स्टैंडबाय पर ये 15 दिन तक साथ निभा सकती है. इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं.

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
पेबल ने बताया है कि इस स्मार्टवॉच एक्टिविटी ट्रैक की जा सकती है. इसके अलावा इसमें कई एडवांस हेल्थ रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं. इस वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. इसमें 1.91-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये स्क्वायर डायल के साथ आती है.

कॉलिंग के लिए कंपनी इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टवॉच कंपीटिबल माइक, कीपैड, स्पीकर के साथ आती है. इसमें वन-टच AI एलेबल्ड वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. ये वॉच IP67 सर्टिफाइड है.

इस वजह से ये वॉटर और डस्ट प्रूफ है. हेल्थ मॉनिटर से इससे स्टेप्स, डिस्टेंस कवर्ड, कैलोरी बर्न जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच स्मार्ट नोटिफिकेशन के साथ भी आती है. इसको क्विक शॉर्टकट से एक्सेस किया जा सकता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Pebble Cosmos Prime की कीमत
इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,699 रुपये रखी गई है. हालांकि, ये लिमिटेड टाइम के लिए ही है. बाद में कंपनी इसकी कीमत को बढ़ा सकती है. Pebble Cosmos Prime को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन और पेबल की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. ऐसे में ये डिवाइस 4 हजार से कम में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Leave a Comment