बारिश में स्वीमिंगपूल बनी सड़कों पर गिरते-पड़ते रहे लोग

  • गढ्ढों भरी सड़कों पर हिचकोले खाते रहे वाहन

जबलपुर। स्मार्ट सिटी जबलपुर में शहर भर की सड़कों की हालत से सभी भली भांती बाकिफ हैं। हर तरफ सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढे, जहां-तहां खुदी पड़ी सड़कों पर आम दिनों में भी लोगों का पैदल चलना तक दूभर रहता है, वहीं बारिश होने पर शहर की ये सड़कें लोगों के लिए मुसीबत का शबब बन जाती हैं। बीते दो दिनों से शहर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बीती शाम से भी शहर में जोरदार बारिश हुई। जिससे कुछही देर में सड़कें स्वीमिंगपूल बन गई थी। हालात यह थे कि पानी से लबालब भरी इन सड़कों में दो पहिया वाहन चालक गिरते पड़ते नजर आए। वहीं कई क्षेत्रों में लोग इन सडकों पर हादसों का शिकार हो गए। बारिश का पानी भर जाने से इन गढ्ढों भरी सड़कों पर लोगों को पैदल निकलने के लिए भी खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। जिसके कारण आम जनता स्मार्ट सिटी के अधिकारियों और उनके द्वारा स्मार्ट सिटी के नाम पर किए जा रहे विकास कार्यों को कोसते नजर आए।


गढ्ढे भरने के नाम पर लीपापोती
जानकारी हो की महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही तत्काल निगम के अधिकारियों को शहर की खुदी पड़ी सड़कों की मरम्मत और गढ्ढों को तत्काल भरने के लिए निर्देशित किया था। महापौर द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद भी आलम यह रहा कि गढ्ढे भरने के नाम पर अधिकारियों-कर्मचारियों ने सिर्फ औपचारिकता ही निभाई और लीपापोती कर काम को छोड़ दिया गया। हालात यह है कि आमजनता को प्रतिदिन होने वाली परेशानी से न जिम्मेदार अधिकारियों को कोई सरोकार है न ही जनप्रतिनिधियों को।