पंकज त्रिपाठी को मीम्स और रील्स से पहचानते हैं लोग, अभिनेता ने साझा किया अनुभव

डेस्क। चर्चित अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी आगामी फिल्म ‘कड़क सिंह’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता की ये फिल्म आठ दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। पंकज त्रिपाठी हर किरदार को अदा करने के लिए उसमें पूरी जान झोंक देते हैं। अभिनेता ने अपने इस शानदार अभिनय की बदौलत आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया है। हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया कि लोग उन्हें उनके कौशल के आधार पर नहीं, बल्कि मीम्स और रील्स से पहचानते हैं। अभिनेता ने अपने गांव से जुड़ा एक किस्सा साझा किया।

बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव के एक किस्से को याद करते हुए बताया कि दो बच्चे उनके पास सिर्फ इसलिए आए क्योंकि उन्होंने उन्हें मीम्स और रीलों से पहचाना। उनके लिए हैरान कर देने वाली बात यह थी कि दोनों बच्चों ने उनकी कोई फिल्म या शो नहीं देखा था। अभिनेता ने कहा, ‘गांव में दो बच्चे मेरे पास सेल्फी लेने आए, उन दोनों ने मिर्जापुर के तकिया कलाम ‘शाबाश बेटा’ मीम्स और रील से मुझे पहचाना।’

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, ‘जब मैंने उनसे पूछा कि आप दोनों ने मेरी कौन-सी फिल्म देखी है, उन्होंने बताया कि आज तक मेरी कोई फिल्म या शो नहीं देखा है। मैं उनकी ये बात सुनकर हैरान रह गया। आज के समय में मीम्स और रील्स लोगों को कितना प्रभावित कर रही हैं।’ अभिनेता ने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग चाहे उत्तर-पूर्व, बंगाल या दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में ही क्यों ना हो, वे अक्सर कम आबादी वाले क्षेत्रों के फैंस से मिलते हैं। अभिनेता ने कहा, ‘मुझे कम आबादी वाले क्षेत्रों के फैंस से मिलना पसंद है, क्योंकि वे लोग अपनी वास्तविक जिज्ञासा दिखाते हैं। मैं उनसे बातचीत करते हुए उनके द्वारा देखी गई विशेष फिल्म या शो के बारे में पूछताछ करता हूं।’

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की फिल्म ‘कड़क सिंह’ आठ दिसंबर 2023 से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। फिल्म कड़क सिंह का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा जया अहसान, संजना सांगी, परेश पाहुजा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म के अलावा पंकज त्रिपाठी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर भी चर्चा में हैं। ये फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment