10 सालों से फरार स्थाई वारंटी कमल पारदी गिरफ्तार

गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड एक अभियान के रूप में की जा रही है । इसी क्रम में गत् दिवस पुलिस की विशेष टीम द्वारा थाना धरनावदा के अवैध हथियार रखने के मामले में करीबन 10 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है ।
गौरतलब है कि थाना धरनावदा के अप.क्र. 224/10 धारा 25बी आर्म्स एक्ट एवं माननीय न्यायालय गुना के प्रकरण क्रमांक 2096/10 में आरोपी कमल सिंह पुत्र दयाराम पारदी उम्र 50 साल निवासी ग्राम बीलाखेडी, थाना धरनावदा के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय की ओर से वर्ष 2012 में स्थाई वारंट जारी किया गया था, गुना पुलिस द्वारा वारंटी की लगतार तलाश की गई, लेकिन जिसके स्थान बदलकर रहने से वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था, उक्त फरार वारंटी की तलाश हेतु एक विशेष टीम लगाई गई।



इस टीम द्वारा वारंटी की लगातार सरगर्मी से तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरूप टीम द्वारा वारंटी के वर्तमान ठिकाने का पता कर दविश दी गई और प्रकरण में करीबन 10 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी कमल सिंह पुत्र दयाराम पारदी उम्र 50 साल निवासी ग्राम बीलाखेडी, थाना धरनावदा हाल पटेल नगर केंट गुना को गत् दिवस दबोच लिया गया, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थाना धरनावदा पुलिस को सौंप दिया गया, जहां पर विधिवत् कार्यवाही उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

करीबन 10 सालों से फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह राठौर, उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, प्रधान आरक्षक अजेन्द्रपाल सिंह, आरक्षक राजीव रघुवंशी एवं आरक्षक नीरज रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Leave a Comment