एक दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, देश के चारों महानगर में पेट्रोल 100 रुपये पार

 

नई दिल्ली। एक दिन के ब्रेक के बाद पेट्रोल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हो गई है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल (Petrol) का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) से मिली जानकारी के मुताबिक देश के चारों महानगर में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है. बता दें कि सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी लेकिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद 99.86 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. वहीं डीजल का दाम 89.36 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर स्थिर रहा था. आज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 35 पैसे, 33 पैसे, 39 पैसे और 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर चारो महानगर डीजल क्रमश: 17 पैसे, 18 पैसे, 23 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.  

चार बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार (7 जुलाई 2021) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल के लिए क्रमश: 100.21 रुपये, 106.25 रुपये, 100.23 रुपये और 101.06 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है. दूसरी ओर चारों महानगरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 89.53 रुपये, 97.09 रुपये, 92.50 रुपये और 94.06 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है.

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

Leave a Comment