मध्यप्रदेश में साफ हुई सरकार की तस्वीर, जानिए किसे क्या पद मिला

भोपाल: मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव (Madhya Pradesh’s new CM Mohan Yadav) होंगे, सोमवार को विधायक दल की बैठक (legislative party meeting) में उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव (Ujjain South MLA Mohan Yadav) के नाम का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया (Narendra Singh Tomar made speaker) गया है. मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है

इससे पहले मध्य प्रदेश सीएम का नाम तय करने के लिए पर्यवेक्षकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बात की. इसके बाद पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, भाजपा सांसद के लक्ष्मण और पार्टी नेता आशा लकड़ा ने भोपाल स्थिज राज्य मुख्यालय में विधायकों के साथ बैठक की. इसी में सीएम के नाम पर मुहर लगी.

मध्य प्रदेश में जिस तरह से मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने के साथ ही दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. बीजेपी ने इस फॉर्मूले के साथ ही कई सीमकरण एक साथ साधने की कोशिश की है. बीजेपी ने जगबीर देवड़ा और तुलसी सिलावट को डिप्टी सीएम बनाया है. इस फैसले से बीजेपी ने दलितों और ब्राह्मणों को एक साथ साधने की कोशिश की है.

भाजपा के भोपाल स्थित केंद्रीय कार्यालय पर विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों ने फोटो सेशन भी कराया. यहां प्रदेश के तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्रटर, भाजपा सांसद के लक्ष्मण ओर पार्टी नेता आशा लाकड़ा के साथ शिवराज सिंंह चौहान, वीडी शर्मा नरेंद्र सिंंह तोमर, प्रह्लाद पटेल समेत सभी नव निर्वाचित विधायक मौजूद रहे.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था. इसके बाद से ही यहां सीएम फेस को लेकर बहस शुरू हो गई थी. यहां शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय के नाम भी सीएम पद की रेस को लेकर चर्चा में रहे.

Leave a Comment