पायलट कर सकते हैं बड़ा ऐलान, बन सकता है तीसरा मोर्चा

जयपुर। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल (RLP MP Hanuman Beniwal) द्वारा सचिन पायलट (Sachin Pilot) को कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने का ऑफर देने के बाद सचिन पायलट ने आज दोपहर बाद एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है, जिसमें वे बड़ा ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि सांसद बेनीवाल, आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व तृणमूल कांग्रेस नेताओं के संपर्क में है और शीघ्र ही वे उनसे चर्चा करेंगे। बेनीवाल की सक्रियता को देखते हुए राज्य में कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनने की अटकलें लगाई जा रही है। फिलहाल आप और हनुमान बेनीवाल शीघ्र ही पायलट को मनाने का विचार कर रहे हैं। इस बीच सचिन पायलट द्वारा प्रेस कांफ्रेंस बुलाए जाने से सियासत गरमा गई है। माना जा रहा है कि इस कांफ्रेंस में बड़ा ऐलान करते हुए हाईकमान को चेतावनी दे सकते हैं।

समर्थकों ने सीएम के रूप में प्रस्तुत  किया

बेनीवाल द्वारा कांग्रेस छोडऩे का ऑफर दिए जाने तथा पायलट द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस किए जाने के पहले ही पायलट समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें सीएम के रूप में प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है। साथ ही प्रेंस कांफ्रेस स्थल के बाहर सीएम दावेदारी के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं।

गुर्जर समाज के नेताओं से मुलाकात

सचिन पायलट ने अचानक गुर्जर समाज के नेताओं से मुलाकात की। गौरतलब है कि गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन करते आया है। पायलट की मुलाकात के दौरान भी गुर्जर समाज ने उनसे आरक्षण की मांग की। इस बीच पायलट ने भी गुर्जर आरक्षण की मांग को सही ठहराते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है।

Leave a Comment