उदयगिरी पहाड़ी पर लगाए पौधे, बिखेरे बीज और सीड बॉल्स

विदिशा। विदिशा बेतवा उत्थान समिति द्वारा सघन पौधरोपण अभियान के तहत रविवार की सुबह पर्यावरण प्रेमियों ने बड़ी संख्या में पौधे रोपे और पहाड़ी पर जगह जगह बीज तथा सीड बॉल्स डाले। यहां बेतवा श्रमदानियों और पर्यावरण प्रेमियों ने सीताफल,जामुन, आंवला,करंज और बांस के पौधे रोपे इसके साथ ही विभिन्न प्रजातियों के बीज वाले सीड बॉल्स और करंज बीज उदयगिरी पहाड़ी में बिखेरे।
इस मौके पर बेतवा उत्थान समिति अध्यक्ष अतुल शाह ने शहर तथा आसपास की खाली पड़ी जगह और बेतवा किनारों पर बारिश को देखते हुए पौधे रोपने का आव्हान किया। सामाजिक वानिकी की रेंजर श्रीमति पिंकी रघुवंशी ने पौधरोपण में हिस्सा लेते हुए पर्यावरण के लिए पौधो को लगाने और उन्हें सहेजने की बहुत जरूरत बताई। समिति के डायरेक्टर हितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने पर्यावरण प्रेमियों से बारिश में ज्यादा से ज्यादा सीड्स बॉल्स तैयार कर उन्हें सुरक्षित जगह में बिखेर कर प्रकृति को हरा भरा करने की बात कही।


इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गोविंद सक्सेना,सीएल गोयल,विनोद शाह,नीलकंठ पंडित,अरविंद द्विवेदी,अजय टंडन,सुरेश उपाध्याय,रामस्वरूप शर्मा,सचिन? तिवारी,जीएस चौहान,संजय प्रधान,जितेंद्र दुबे,विनय जैन,दीप सिंह परिहार,शिव कुमार तिवारी,वीरेंद्र शर्मा,रश्मि पोरवाल,लता चौहान,आरके कुलश्रेष्ठ,राकेश वैद्य,डॉ गौरव शर्मा,दिनेश गुप्ता,देवेन्द्र दांगी,अशोक श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव,उमेश ताम्रकार,जयराज तोमर,एमएल तिवारी, सुनील अहिरवार,प्रेम ठुकरेले,आशीष जैन,सोनू कुशवाह,हरीश कुशवाह, सरदार सिंह,पप्पू कुशवाह,सूर्यांश, यशराज सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Comment