पीएम मोदी आज कर्नाटक-महाराष्ट्र में करेंगे चुनावी जनसभाएं, राहुल गांधी यूपी-बिहार में संभालेंगे मोर्चा

नई दिल्‍ली (New Delhi)। लगभग पूरे देश(Country) में गर्मी और जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के उधमपुर(Udhampur) में बारिश (Rain)को धता बताते हुए, लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचे। समय समाप्त होने के घंटों के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं। चुनाव आयोग के सूत्रों की मानें तो अंतिम मतदान प्रतिशत कुछ और बढ़ने की उम्मीद है। नियम के अनुसार, मतदान का समय समाप्त होने के बावजूद बूथों पर पहुंचे सभी मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति दी जाती है।

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों (रात 11 बजे तक) के मुताकिब पहले चरण में 63।5% वोटिंग दर्ज हुई। नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र और पश्चिम बंगाल जैसे संवेदनशील राज्यों सहित देश के बाकी हिस्सों में चुनाव प्रक्रिया काफी हद तक सुचारू और शांतिपूर्ण रही। मणिपुर में छिटपुट हिंसा की सूचना मिली, फिर भी यहां 70।8% मतदान दर्ज किया गया। असम और आउटर मणिपुर की सीमांकित सीटों को छोड़कर, 2019 में इन सीटों पर कुल 66% मतदान हुआ था।

चुनाव आयोग के मुताबिक कूच बिहार में हुई झड़पों का मतदान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी संसदीय क्षेत्रों में 79।4% मतदान दर्ज किया गया। त्रिपुरा में भी मतदान प्रतिशत 81।5% रहा और सिक्किम में 80% मतदान हुआ। अन्य राज्य जहां 70% से अधिक मतदान हुआ, उनमें मणिपुर (70।8%), पुदुचेरी (78।3%), मेघालय (74।5%) और असम (73।4%) शामिल हैं। बारिश और आतंकी धमकियों के बावजूद उधमपुर में 67।9% मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ के बस्तर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं ने वामपंथी उग्रवादियों की धमकियों को धता बताते हुए 67% मतदान किया। बस्तर के 56 गांवों में पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाए गए थे।

उत्तर प्रदेश और बिहार, जो परंपरागत रूप से कम से मध्यम मतदान वाले राज्य रहे हैं, इन दोनों राज्यों में पहले चरण में क्रमशः 60।3% और 48।9% वोटिंग दर्ज​ की गई। राजस्थान में भी राष्ट्रीय औसत 57।3% से कम मतदान हुआ, जबकि महाराष्ट्र में 61।2% मतदान हुआ। नागालैंड (56।9%) और मिजोरम (56।6%), जहां आमतौर पर अधिक मतदान होता रहा है, वहां वोटरों में इस बार कुछ निराशा देखी गई। तमिलनाडु, जहां पहले चरण में सभी 39 सीटों के लिए मतदान हुआ, वहां 69।1% वोटिंग दर्ज की गई। पहले चरण के समाप्त होने के साथ, 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 102 लोकसभा के लिए मतदान पूरा हो गया है। इसके साथ ही सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो गए हैं। विधानसभा चुनावों में सिक्किम में 68% और अरुणाचल में 66% मतदान हुआ।

यूपी-बिहार में बरकरार रही कम वोटिंग की परंपरा

उत्तर प्रदेश और बिहार, जो परंपरागत रूप से कम से मध्यम मतदान वाले राज्य रहे हैं, इन दोनों राज्यों में पहले चरण में क्रमशः 60।3% और 48।9% वोटिंग दर्ज​ की गई। राजस्थान में भी राष्ट्रीय औसत 57।3% से कम मतदान हुआ, जबकि महाराष्ट्र में 61।2% मतदान हुआ। नागालैंड (56।9%) और मिजोरम (56।6%), जहां आमतौर पर अधिक मतदान होता रहा है, वहां वोटरों में इस बार कुछ निराशा देखी गई। तमिलनाडु, जहां पहले चरण में सभी 39 सीटों के लिए मतदान हुआ, वहां 69।1% वोटिंग दर्ज की गई।

हिंसाग्रस्त मणिपुर में दर्ज हुई 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

मणिपुर (70।8%), पुदुचेरी (78।3%), मेघालय (74।5%) और असम (73।4%) में अच्छी वोटिंग हुई।। बारिश और आतंकी धमकियों के बावजूद उधमपुर में 67।9% मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ के बस्तर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं ने वामपंथी उग्रवादियों की धमकियों को धता बताते हुए 67% मतदान किया। बस्तर के 56 गांवों में पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाए गए थे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हुई करीब 64 फीसदी वोटिंग

पहले चरण के समाप्त होने के साथ, 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 102 लोकसभा के लिए मतदान पूरा हो गया है। इसके साथ ही सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी संपन्न हो गए हैं। विधानसभा चुनावों में सिक्किम में 68% और अरुणाचल में 66% मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों (रात 11 बजे तक) के मुताकिब पहले चरण में 63।5% वोटिंग दर्ज हुई।

राहुल गांधी आज बिहार और यूपी में चुनावी जनसभाएं करेंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के भागलपुर में आज रैली करेंगे। वहीं यूपी में वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ अमरोहा में कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के पक्ष में पहली संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी आज असम का दौरा भी कर सकते हैं। प्रियंका गांधी आज चुनाव प्रचार के सिलसिले में केरल के दौरे पर रहेंगी।

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे

दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सभी दलों के नेता आज से चुनावी अभियान में जुट जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे, जहां वह बेंगलुरु और चिक्कबल्लापुर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी में भी आज पीएम मोदी की जनसभा होगी।

Leave a Comment