PM मोदी ने किया अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, पूजा-अर्चना में हुए शामिल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी (Abu Dhabi) में हैं. यहां उन्होंने बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन (Inauguration of the first Hindu temple) किया. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम Sheikh Zayed Stadium() में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक यूएई का उनका ये सातवां दौरा है. पीएम मोदी सबसे पहले 2015 में यूएई के दौरे पर गए थे. ये 34 साल में पहली बार था, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूएई के दौरे पर गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में पहले BAPS हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया. मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने बनाया है. इसकी लागत 700 करोड़ रुपए आई है. अबू धाबी का BAPS स्वामीनारायण मंदिर 108 फीट ऊंचा, 262 फीट लंबा और 180 फीट चौड़ा है.

बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के लिए 20,000 टन से अधिक पत्थर और संगमरमर 700 कंटेनरों में भरकर अबू धाबी लाया गया था. संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने अगस्त 2015 में अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए 12.5 एकड़ जमीन उपहार में दी थी. इसके बाद 2019 में मंदिर के लिए अतिरिक्त 13.5 एकड़ की जमीन दी गई थी. इस तरह कुल मिलाकर ये मंदिर परिसर 27 एकड़ जमीन पर बना है.

PM मोदी 13 जनवरी को दुबई पहुंचे थे. यहां उन्होंने राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. PM मोदी ने भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. 65 हजार भारतीयों से कहा- राष्ट्रपति नाहयान ने मंदिर के प्रस्ताव को बगैर एक पल भी गंवाए हां कह दिया. उन्होंने मुझसे यह तक कह दिया था कि जिस जमीन पर आप लकीर खींच देंगे, मैं वो आपको दे दूंगा.

अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्गाटन को लेकर भारतीयों में जोश है. सैकड़ों भारतीय इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए अबू धाबी पहुंचे हैं. राजस्थान के रहने वाले घनसाराम चौधरी का कहना है कि हम यहां विशेष रूप से मंदिर के उद्घाटन के लिए आए हैं. हम यहां की सरकार और पीएम मोदी का आभार जताते हैं. मैं बहुत खुश हूं.

Leave a Comment