UAE पहुंचे PM मोदी, हुआ जोरदार स्वागत, कहा- ऐसा लगता है अपने ही घर में आया हूं…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह अबू धाबी (Abu Dhabi) में बुधवार को भव्य हिंदू मंदिर का स्वागत करेंगे. इससे पहले उन्होंने गुरुवार को यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात (meeting the president) की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं गर्मजोशी से किए गए इस स्वागत का आभारी हूं. जब भी मैं यहां आपसे मिलने आता हूं, मुझे हमेशा लगता है कि मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं. हम बीते सात महीनों में पांच बार मिल चुके हैं. इससे हमारे करीबी संबधों का पता चलता है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और एक बड़े हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे. इसको लेकर भारतीय मिशन के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी 13 फरवरी को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम अहलान मोदी (हैलो मोदी) को संबोधित करेंगे. उसके बाद 14 फरवरी को UAE की राजधानी में BAPS हिंदू मंदिर में समापन समारोह में शामिल होंगे.

पीएम मोदी ने अबू धाबी पहुंचे से पहले कहा था कि मैं इस यात्रा के दौरान अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करूंगा. BAPS मंदिर सद्भाव शांति और सहिष्णुता के मूल्यों के लिए एक स्थायी श्रद्धांजलि होगी, जो भारत और संयुक्त अरब अमीरात दोनों साझा करते हैं. मैं अबू धाबी में एक विशेष कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात के सभी अमीरात के भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करूंगा.

प्रधानमंत्री मोदी यूएई के दो दिनों के दौरे के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करने और हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के अलावा कई अहम समझौते भी करेंगे. मोदी का 2015 के बाद से यूएई का ये सातवां दौरा है. पीएम मोदी को यूएई पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि बीते नौ सालों में ट्रेड से लेकर निवेश और सुरक्षा तक यूएई के साथ हमारा सहयोग कई क्षेत्रों में सहयोग है. दोनों देशों का सांस्कृतिक संबंध पहले से अधिक मजबूत हुआ है.

Leave a Comment