PM मोदी ने कहा- सुना है 370 पर फिल्म आ रही है…यामी गौतम बोली- हम आपकी उम्मीद पर खरे उतरेंगे

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Bollywood actress Yami Gautam) और प्रियमणि (Priyamani) साथ मिलकर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी कश्मीर में लगे आर्टिकल 370 को हटाने पर आधारित (Based on removal of Article 370 imposed in Kashmir) है. फिल्म में यामी गौतम एक खुफिया अधिकारी (intelligence officer) के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

जम्मू कश्मीर में एक सभा को सम्बोध‍ित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने सुना है कि अभी इस हफ्ते 370 पर फिल्म आ रही है. अच्छी बात है लोगों को सही जानकारी मिल जाएगी.’ मोदी के इस वीडियो को एक्ट्रेस यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यामी ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को हमारी फिल्म के बारे में बात करते देखना गर्व की बात थी. मैं और मेरी फिल्म उम्मीद करते हैं कि हम आपकी उम्मीद पर खरे उतरेंगे.’

फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में खुफिया अधिकारी बनीं यामी गौतम, पीएमओ ब्यूरोक्रेट (प्रियामणि) के साथ आतंकवाद की सांठगांठ का पर्दाफाश करने की कोशिश करती है. जियो स्टूडियोज और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के मेकर्स की ओर से फिल्म ‘आर्टिकल 370’ एक हाई ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है. इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जांभले ने किया है. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

यामी गौतम की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं. उन्होंने साल 2021 में फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी रचाई थी. शादी के 2 सालों के बाद एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में खुद आदित्य ने इस बात का ऐलान किया था. एक्ट्रेस 5 महीने की प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी यामी गौतम काम कर रही हैं और लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

Leave a Comment