अहमदाबाद में PM मोदी बोले- ‘अमूल एक क्रांति…’, 5 नई योजनाओं का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने गुजरातवासियों को हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. यहां उन्होंने अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लिया.

पीएम मोदी ने सहकार सम्मेलन में पीएम 1200 करोड़ रुपये की पांच नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें पनीर, आइसक्रीम और चॉकलेट प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है.

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ’50 साल पहले गुजरात के गांवों ने जो पौधा लगाया था, वह आज एक विशाल वटवृक्ष बन गया है. इस पेड़ की शाखाएं अब देश के साथ-साथ दुनिया भर में फैल गई हैं. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ की स्वर्ण जयंती पर आपको बधाई.

Leave a Comment