PM मोदी का चुनाव के बीच खास संदेश, बोले- मुसलमान समाज पूरी दुनिया में बदल रहा है लेकिन…

नई दिल्‍ली (New Delhi) । आज मुसलमान समाज पूरी दुनिया में बदल रहा है लेकिन, भारत में अभी भी लोग हिन्दू-मुसलमान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह बात लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए चल रहे मतदान के बीच एक इंटरव्यू (interview) में मुसलमानों (Muslims) को खास संदेश देते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है और मैं मुस्लिम समाज से कहता हूं कि क्या कारण है कि सरकार की व्यवस्थाओं का फायदा कांग्रेस के जमाने में आपको नहीं मिला। इतनी दुर्दशा का कारण क्या है। आपके मन में जो है कि हम ही सत्ता पर बैठाएंगे और हटाएंगे? इसमें आप अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।

सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे सरकार में आए 25 साल हो गए। गुजरात में आपको मालूम होगा, शायद 18 वीं या 19वीं शताब्दी से रिकॉर्ड है कि 10 साल में 7 साल दंगे होते थे। 2002 के बाद गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ। मैं आज पहली बार कह रहा हूं, उनके पढ़े-लिखे लोगों को कह रहा हूं। आप आत्ममंथन कीजिए। सोचिए, देश इतना आगे बढ़ रहा है, अगर कमी आपके समाज में महसूस होती है। तो क्या कारण है कि सरकार की व्यवस्थाओं का फायदा कांग्रेस के जमाने में आपको क्यों नहीं मिला।”

अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे
पीएम मोदी ने आगे कहा, “क्या कांग्रेस के कालखंड में आप इस दुर्दशा का शिकार हुए हो। एक बार तय कीजिए कि सत्ता पर हम बैठाएंगे हम उतारेंगे। इसमें आप अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।”

योग को एंटी मुस्लिम बना दिया
पीएम मोदी ने कहा, “मुसलमान समाज दुनिया में बदल रहा है। आज मैं जाता हूं तो इतना सम्मान मुझे मिलता है, भारत को मिलता है। हमारे यहां विरोध हो रहा है। सऊदी अरब में योगा ऑफिशियल विषय है। अगर में इसकी बात करूं तो यहां चला दूं तो लोग कहते हैं कि एंटी मुस्लिम चला रहा है। मैं गल्फ देशों में जाता हूं। वहां अमीर लोग हमारे साथ बैठते होंगे, लंच और डिनर में मुझसे जरूर योग की बात करते हैं। इसके लिए वो मुझसे पूछते हैं कि इसकी ट्रेनिंग लेने के लिए क्या करना होगा। अमीरों की पत्नियां भारत आती हैं योगा सीखने। साल में एक महीना, दो महीना वहीं रहते हैं। लेकिन, यहां इसको हिन्दू मुसलमान बना दिया है, योगा को भी।”

भाजपा कार्यालय में जाकर बैठें मुसलमान
पीएम मोदी ने कहा, “अब ये जो कर रहे हैं, मैं मुसलमान परिवारों से आग्रह पूर्वक कहता हूं कम से अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचिए। अपने बारे में सोचिए। मैं नहीं चाहता कि कोई समाज बंधुआ मजदूरों की जिंदगी जीए। क्योंकि कोई डरा रहा है। अगर आप भाजपा वाले आपको डराने वाले लगते हैं तो एक बार भाजपा कार्यालय के बैठिए। 50 लोग जाकर वहां जाकर बैठ जाओ। वहां जाकर कब्जा कर लो। कौन रोकेगा आपको। वहां देखों कि वहां क्या चल रहा है।”

Leave a Comment