PM मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कांग्रेस का पलटवार, कहा- क्या अटल, सुषमा कभी…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बीते दिन शुक्रवार (03 मई) को पश्चिम बंगाल की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को निशाना साधते हुए कहा था, “डरो मत, भागो मत.” इसको लेकर कांग्रेस (Congress) भी मुखर हो गई है.

प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा “किसी भी प्रधानमंत्री की ओर से किसी पार्टी की वरिष्ठ नेता पर ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए, ये निंदनीय है. राज्यसभा के सवाल पर प्रधानमंत्री बताएं क्या अटल जी, सुषमा जी और अरुण जेटली कभी राज्यसभा नहीं गए? क्या ये भी डरे हुए थे?”

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, “क्या प्रधानमंत्री खुद दो सीटों से नहीं लड़े थे? क्या लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज और अटल जी कभी दो सीटों से नहीं लड़े? खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है रायबरेली परंपरागत सीट है तो राहुल जी का वहां से लड़ना वास्तविक है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि मां और बेटा दोनों डर के कारण अपनी सीटों से चुनाव लड़ने से बचेंगे. उन्होंने कहा, “मैंने कहा था कि उनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेगी. वह डर के मारे भाग जाएंगी. वह राजस्थान भाग गई और वहां से राज्यसभा में पहुंच गई हैं, बिल्कुल वैसा ही हुआ.”

Leave a Comment