PM मोदी आज महाराष्ट्र में 511 कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, ग्रामीण युवाओं को होगा फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के नाम पर 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि ये केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं। इनसे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

बयान में कहा गया है कि प्रत्येक केंद्र कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लगभग 100 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत सूचीबद्ध उद्योग जगत के भागीदारों और एजेंसियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इन केंद्रों की स्थापना से संबंधित क्षेत्रों को अधिक सक्षम एवं कुशल मानव कार्यबल विकसित करने की दिशा में प्रगति हासिल करने में मदद मिलेगी।

बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की पहल पर ध्यान दिया है और इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के अनुरोध को विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया है। गुरुवार शाम चार बजे पीएम मोदी ऑनलाइन माध्यम के जरिए प्रमोद महाजन को समर्पित इन कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। सीएम शिंदे ने कहा कि इन केंद्रों की स्थापना युवाओं के रोजगार देने के केंद्र और ग्रामीण विकास में भागीदारी निभाने के लिए की गई है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस पहल का उद्घाटन करना हमारे लिए महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा, कौशल विकास मंत्रालय के अलावा इस पहल में राजस्व, उद्योग और महिला एवं बाल विकास विभागों की भागीदारी शामिल है।

Leave a Comment