शस्त्र पूजन में ही पुलिस से नहीं दबा ट्रिगर

इंदौर। विजयादशमी (Vijayadashami) के अवसर पर आज सुबह डीआरपी पुलिस लाइन (DRP Police Line) में शस्त्र पूजा के दौरान पुलिस से बंदूक का ट्रिगर भी नहीं दब पाया। इसको लेकर खुद अफसर हतप्रभ थे। हकीकत यह है कि लंबे समय से शस्त्रागार में रखी राइफलों और हथियारों को देखने की अफसरों को जरूरत महसूस नहीं हुई। साल में केवल एक बार ही शस्त्रों की पूजा की जाती है। आज सुबह शस्त्र पूजन के दौरान कई पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी यहां पहुंच थे। अधिकारियों ने शस्त्र पूजा के बाद जब हर बार की तरह राइफल का ट्रिगर दबाया तो वह काफी देर तक दबा ही नहीं। हालांकि बाद में उसी राइफल से हर्ष फायर किया गया। बाद में आयुक्त ने लाइन अफसर को हथियारों की देखभाल करने के निर्देश दिए। ज्ञात रहे कि आज शहर के सभी थानों के मालखाने में रखे हथियारों की पुलिसकर्मियों ने पूजा की।

Leave a Comment