परियट नाला किनारे आबाद जुआ फड़ पर Police की दबिश

  • 7 जुआड़ी गिरफ्तार, ढाई हजार की नगदी बरामद

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्रातंर्गत परियट नाला किनारे ताश के पत्तों पर हार जीत का दांव लगा रहे सात जुआडिय़ों को पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्तें व ढाई हजार रुपये की नगदी बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम परियट नाला के किनारे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी। जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआं मन्ना खेलते दिखे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम राहुल साहू निवासी सरसवां, गोविन्द बर्मन निवासंी कंदराखेड़ा नई बस्ती, संदीप पटैल निवासी महाराजपुर जगदम्बा गैस एजेन्संी के पास पनागर, आकाश सिंह निवासी परियट, कन्हैया रजक निवासी नई बस्ती, संजय सिंह निवासी जटवा, रविकुमार सिंह निवासी धर्मशाला के पास कंदराखेड़ा के रहने वाले बताये। पुलिस ने जुआरियों के पास एंव फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 2 हजार 435 रूपये जप्त करते हुये धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Leave a Comment