नदी किनारे कच्ची शराब के ठिकाने पर पुलिस की दबिश

  • 3 आरोपी गिरफ्तार, 80 लीटर कच्ची शराब जप्त, 1200 लीटर लाहन एवं भट्टी को किया गया नष्ट

जबलपुर। बेलखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश देते हुए तीन आोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस को कच्ची शराब के साथ ही बड़ी मात्रा में लाहन बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी विजय अम्भोरे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम मालाखुर्द दतला हार में हिरन नदी के किनारे कच्ची शराब उतार कर बेचने के लिये गडडे खोदकर रखे हैं।

सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां भट्टी चढी थी, 3 व्यक्ति पुलिस केा देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम राजकुमार बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी मालाखुर्द , बलराम बर्मन उम्र 25 वर्ष एवं भगवत बर्मन उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पौड़ीखुर्द बताया। मौके से पुलिस को सफेद रंग के प्लास्टिक के 5 गुम्मों में 15-15 लीटर एवं 1 गुम्मे लगभग 5 लीटर कुल 80 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 8 हजार रूपये बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से उक्त शराब जप्त करते हुये भट्टी एवं भट्टी पर चढे 2 गंज तथा 80 गुम्मो में भरा लगभग 1200 लीटर लाहन नष्ट करते हुये आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही मेंं सहायक उप निरीक्षक महेश सिंह मरकाम, आरक्षक संदीप घोषी, सुनील कुर्राम , कैलाश कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment