पुलिसकर्मियों को सेल्फी के जरिए देना होगी अपनी लोकेशन

चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों (Police) और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अब ड्यूटी पर तैनात उन पुलिसकर्मियों को अपनी लोकेशन रोजाना बताना पड़ेगी। पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय की गई है कि वे चुनाव, खासतौर पर मतदान वाले दिन पूरी मुस्तैदी से कार्य करें और जहां भी गड़बड़ी होती है वहां तुरंत पहुंचें।

पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर (Police Commissioner Makarand Deuskar) ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहें। पुलिस अधिकारी अब कर्मचारियों की मैदानी हकीकत और उनकी सही लोकेशन जानने के लिए सेल्फी मांग रहे हैं, ताकि पता चल सके कि जिस कर्मचारी की संबंधित या बीट में ड्यूटी लगाई गई है वो वास्तव में व सही जगह ड्यूटी दे रहा है या किसी अन्य जगह है। इसके लिए जिन कर्मचारियों की जहां तैनाती की गई है वहीं मौके से ही संबंधित कर्मियों को ग्रुप के साथ सेल्फी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को रोजाना देना होगी। गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों को चुनाव के पूर्व बलवा ड्रिल की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आज तीसरे दिन भी झोन 3 के अधिकारियों और कर्मचारियों की बलवा ड्रिल कराई गई, जिसमें 250 कर्मी शामिल हुए।

Leave a Comment