रात 3 बजे तक लौटते रहे मतदान दल, उज्जैन में हुआ 73. 69 प्रतिशत मतदान

  • शांतिपूर्ण मतदान हुआ पूरे संसदीय क्षेत्र में-कई मतदानकर्मियों को रात्रि जागरण करना पड़ा-सुबह घर लौटे

उज्जैन। लोकसभा के चुनाव का मतदान तो कल शाम 6 बजे समाप्त हो गया था लेकिन इस मतदान की सामग्री रात 3 तक जमा होती रही। लोकसभा चुनाव करने के लिए 450 बसों में मतदान दलों को पूरे लोकसभा क्षेत्र में भेजा गया था। चुनाव प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चली। इसके बाद मतदान इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए रवाना होने लगे। इंजीनियरिंग कॉलेज में रात्रि 9 बजे से मतदान सामग्री जमा होने का सिलसिला शुरू हुआ जो रात 3 बजे तक चला।


सफलतापूर्वक मतदान कर लौटने पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने मतदान दलों का माला पहनाकर स्वागत किया और मतदान दलों को वेरी गुड कहा और बधाई दी। इसके बाद सेक्टर वार और विधानसभा के अनुसार सभी मतदान दलों की सामग्री जिस प्रकार वितरण की गई थी उसी प्रकार वापस ली गई। सबसे पहले लौटने वाले मतदान दलों में उज्जैन उत्तर और दक्षिण के मतदान दल थे और सबसे अंतिम में लौटने वाले खाचरौद तथा तराना के मतदान दल थे। रात्रि 3 बजे तक सामग्री जमा की गई। इसके बाद सभी सामग्री को सील कर स्ट्रांग रूम में रखवाया गया और यहाँ सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए। अब 4 जून को मतगणना होगी, उसी दिन स्ट्रांग रूम खोला जाएगा और मतगणना कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जिले की सातों विधानसभा में निर्धारित कुल 1844 मतदान केंद्रों पर 2088 मतदान दल नियोजित किए गए थे, जिनमें 456 मतदान केंद्रों पर पुरुष और महिला और 347 मतदान केंद्रों पर केवल महिलाओं द्वारा मतदान संपन्न कराया गया। जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 4000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। इनमें सीएपीएफ के 300 जवान, एसएएफ के 450, होमगार्ड के जवान 1221, 1175 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 236 सहायक पुलिस निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए। 1844 शासकीय कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी भी बनाया गया। साथ ही 450 से अधिक पुलिस मोबाइल द्वारा सम्पूर्ण जिले का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की निगरानी की गई। ड्रोन के माध्यम से भी एरियल सर्वेलेंस किया गया।

Leave a Comment