भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करें या कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें – मनसुख मांडविया


नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को लिखे पत्र में कहा है कि (In a Letter said that) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान (During Bharat Jodo Yatra) कोविड दिशा-निर्देशों (Covid Guidelines) का सख्ती से पालन करें (Strictly Follow) या भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करें (Or Postpone Bharat Jodo Yatra) ।

उधर राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा किसी कीमत पर नहीं रुकेगी । कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुए है। आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है। क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड स्थिति को लेकर आज एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, लेकिन ‘हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।’

Leave a Comment