निशिकांत के खिलाफ लड़ेंगे प्रदीप यादव, कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की

नई दिल्ली: कांग्रेस ने झारखंड और आंध्र प्रदेश की 11 सीटों पर उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को रांची से टिकट दिया गया है. यशस्विनी रंगमंच की प्रसिद्ध कलाकार हैं. कांग्रेस की नई सूची में गोड्डा लोकसभा सीट से उम्मीदवार में बदलाव किया है. पहले कांग्रेस की ओर से विधायक दीपिका पांडेय सिंह को टिकट दिया गया है. अब गोड्डा से बीजेपी के निशिकांत दुबे के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदीप यादव को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस की ओर से सोशल साइट्स एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी गई कि कांग्रे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में आंध्र प्रदेश और झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर फैसला किया गया.

रांची से यशस्विनी सहाय को मिला टिकट
कांग्रेस ने झारखंड को दो सीटों के लिए उम्मीदवार रविवार को घोषित किया है. इसमें गोड्डा से दीपिका पांडेय सिंह की जगह प्रदीप यादव को और रांची से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को उम्मीदवार बनाया गया है.

आंध्र प्रदेश की नौ सीटों पर उतारा उम्मीदवार
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की नौ सीटों पर उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया है. श्रीककुलम से डॉ पेद्दा परमेश्वराराव, हिंदूपुर से बीए समद शाहीन, अनंतपुर से मल्लिकार्जुन वाज्जाला, नंदयाल से जगजीत लक्ष्मी नरसिंहा यादव, ओंगोले से इडा सुधाकरा रेड्डी, विजयवाड़ा से वाल्लुरु भार्गव, मछलीपट्टनम से गोलु कृष्णा और अमलापुरम (एससी) से जंगा गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.

Leave a Comment