3 दिन से बरेली में प्रयागराज पुलिस का डेरा, अशरफ अहमद की कोर्ट में करनी है पेशी

बरेली: अतीक के भाई अशरफ की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उसे फिर से प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है. कुछ दिन पहले उमेश पाल के अपहरण के मामले में प्रयागराज कोर्ट ने अशरफ को बरी कर दिया, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वाले अशरफ को प्रयागराज पुलिस अब बी वारंट पर कोर्ट में पेश करने के लिये लिए ले जाएगी. अशरफ को मामले में पूछताज के लिये ज्यूडिशियल रिमांड पर लेकर अपने सवालों का जवाब मांगेगी.

अशरफ को पुलिस के जवाब भी देने होंगे. प्रयागराज पुलिस बरेली में 3 दिन से डेरा डाले पड़ी है. प्रयागराज पुलिस का वज्र वाहन भी बरेली की पुलिस लाइन में 3 दिन से खड़ा है. वहीं, बरेली की जिला जेल में देर रात कमिश्नर और डीएम ने गहनता से चेकिंग अभियान चलाया है.

दरअसल, प्रयागराज उमेश पाल की हत्याकांड का आरोपी अशरफ बरेली की जिला जेल में बंद है. बीते कुछ दिन पहले उसे उमेश पाल के अपहरण के मामले में कोर्ट ने बरी किया है. उसके बाद बरेली की जिला जेल में फिर से शिफ्ट किया गया है. प्रयागराज पुलिस को बी वारंट पर अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेश करना है. उसके बाद अशरफ को रिमांड पर लेकर पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के मामले में उससे सवाल करेगी. अशरफ को पुलिस के सवालों का सामना करना होगा.

कागजी कार्वाई का है इंतजार
प्रयागराज पुलिस की कागजी कार्रवाई पूरी ना होने की वजह से अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेश नहीं कर पाई है. प्रयागराज पुलिस की एक टीम 3 दिन से बरेली में ही डेरा डाले पड़ी है. जैसी ही कागजी कार्रवाई पूरी हो जाएगी.

अशरफ को प्रयागराज पुलिस बरेली जिला जेल से लेकर रवाना होगी. 3 दिन से लगातार जेल पर मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन कोई पुलिस प्रशासन का अधिकारी और जेल प्रशासन का अधिकारी अशरफ को प्रयागराज ले जाने के मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

अशरफ को है जान का खतरा
अशरफ का कोर्ट से बी वारंट जारी होने के बाद उसके वकीलों ने कोर्ट में एक अर्जी लगाई है. अर्जी में कहा गया कि अशरफ को जान का खतरा है. इसलिए कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट ले जाया जाए. कोर्ट ने भी प्रयागराज कमिश्नर को आदेश दिया है कि कड़ी सुरक्षा के बीच अशरफ को ले जाया जाए. वहीं, जो सुरक्षाकर्मी अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में लेकर जाएंगे वह बॉडी कैमरे से लैस होंगे.

जिस वाहन से अशरफ जाएगा. उस वाहन की 400 किलोमीटर के बाद फिटनेस की भी चेंकिंग होगी. बता दें कि बरेली कमिश्नर और जिलाधिकारी ने जिला जेल में पहुंचकर अचानक ही चेकिंग अभियान चलाया. हर बैरक में जाकर चेकिंग की. जेल में कुछ भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है.

पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने अशरफ को दी धमकी
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अशरफ बरेली की केंद्रीय कारागार -2 की बैरक में बंद है. अशरफ को अपनी जान का खतरा भी सता रहा है. जब वह प्रयागराज से उमेश पाल अपरहण में बरी होकर आया. तो उसने कहा कि उसे पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने धमकी दी है. 2 सप्ताह में दोबारा जेल से निकालकर हत्या कर दी जाएगी.

Leave a Comment